देश में कहां-कहां हुईं छुट्टियां रद्द, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए लिया गया फैसला

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में छुट्टियां रद्द कर दी गई है। गुरुवार रात पाकिस्तान ने जम्मू समेत कई सीमावर्ती इलाकों में हमले की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने इसे नाकाम कर दिया।

इसके बाद दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और बिहार में अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

दिल्ली सरकार ने जारी किया नोटिस

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारियों को देखते हुए निर्देश दिया जाता है कि अगले आदेश तक दिल्ली सरकार के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी।

राजस्थान सरकार ने भी छुट्टियां की रद्द

इसी तरह राजस्थान की भजनलाल सरकार ने भी पुलिसकर्मी, मेडिकल समेत सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान सीमा से सटे 6 जिलों- जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर में सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया है। सरकारी, निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और मदरसों में कक्षाएं स्थगित। वहीं, जोधपुर में कॉलेजों और परीक्षाओं पर भी रोक। ये आदेश 8 मई से आगामी आदेश तक प्रभावी रहेंगे।

बिहार में छुट्टियां रद्द

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए बिहार में भी प्रशासनिक, पुलिसकर्मियों और मेडिकल समेत सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। इसके अलावा बिहार के सीमवार्ती इलाकों में जवानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment