ओवरब्रिज निर्माण की उठी मांग
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
बिल्हा- बिल्हा रेलवे फाटक और मोहभट्टा रेलवे फाटक में आए दिन जाम लगा रहता है। नागरिको का कहना है कि शासन का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। अगर इन दोनों रेलवे फाटक में कहीं एक भी ओवरब्रिज का निर्माण किया जाता है तो लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

कितने ही सरकार आई और गई पर किसी का ध्यान इस ओर नहीं है कि बिल्हा में एक ओवर ब्रिज की आवश्यकता महसूस की जा रही। आधे घंटा में एक-एक किलोमीटर तक जाम लग जाता है।

बिल्हा के अंतर्गत 300 से अधिक गांव आते हैं जो की बिल्हा के फाटक होते हुए ही रायपुर व बिलासपुर की तरफ आते जाते हैं कभी-कभी इतनी आपातकालीन स्थिति भी आ जाती है कि लोगों की स्थिति दयनीय एवं शोचनीय हो जाती है।
स्थानीय नागरिकों ने शासन प्रशासन से अनुरोध किया है की बिल्हा में एक ओवर ब्रिज का होना अति आवश्यक है अतएव जनमानस की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए त्वरित संज्ञान लेते हुए ओवरब्रिज निर्माण की ओर विचार कर समस्या से निजात दिलाएं।

