कानपुर: प्यार में ठुकराए जाने का गुस्सा एक युवक को इस कदर अंधा कर गया कि वह प्रेमी से सीधा किडनैपर बन गया। शादीशुदा प्रेमिका ने जब शादी से इनकार किया तो युवक ने बदले में ऐसा कदम उठाया, जिसे सुनकर हर कोई सिहर उठा। आरोपी ने खिलौना दिलाने के बहाने प्रेमिका के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया और उसे लेकर बिहार भागने की कोशिश की।
गनीमत रही कि दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की मुस्तैदी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरोपी को चलती ट्रेन से दबोच लिया गया और बच्चा सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
शादी की जिद और ‘बिहार चलो’ का दबाव
बिहार का रहने वाला हेमंत कुमार दिल्ली के कपसेरा इलाके में रहने वाली एक शादीशुदा महिला से प्रेम करता था। महिला पहले से शादीशुदा थी और उसका एक साल का बच्चा भी है। बावजूद इसके हेमंत शादी की जिद करता रहा।
तीन दिन पहले वह बिहार से दिल्ली पहुंचा और महिला से कहा— “मुझसे शादी करो और बिहार चलो।”
महिला ने साफ मना कर दिया— “मैं शादीशुदा हूं, मेरा बच्चा है, मैं यह नहीं कर सकती।”
इनकार मिलते ही उठा खौफनाक कदम
शादी से मना किए जाने पर हेमंत बुरी तरह बौखला गया। उसने खिलौना दिलाने के बहाने महिला के बच्चे को गोद में लिया और सीधे दिल्ली स्टेशन पहुंच गया। वहां से वह विक्रमशिला एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठकर बिहार भागने लगा।
बच्चा रो रहा था तो आरोपी उसे चिप्स देकर चुप कराने की कोशिश करता रहा। सहयात्रियों के पूछने पर उसने झूठ बोला कि “बच्चे की मां बीमार है, दादी के पास छोड़ने जा रहा हूं।”
फोन कॉल ने खोल दी साजिश
इधर जब महिला को घर में बच्चा नहीं मिला तो उसने हेमंत को फोन किया। जवाब सुनते ही उसके होश उड़ गए।
हेमंत ने धमकी दी—
“अगर मुझसे शादी नहीं करोगी और बिहार नहीं आओगी तो बच्चे को नहीं दूंगा। बच्चा चाहिए तो बिहार आकर मुझसे शादी करनी होगी।”
घबराई महिला तुरंत थाने पहुंची और पूरी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी।
कानपुर स्टेशन पर फिल्मी गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने तुरंत कानपुर RPF को अलर्ट किया।
शाम 8 बजकर 10 मिनट पर जैसे ही विक्रमशिला एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल पहुंची, RPF ने जनरल कोच को चारों तरफ से घेर लिया।
तलाशी के दौरान हेमंत भीड़ में बच्चे को छिपाने की कोशिश करता दिखा, लेकिन पुलिस की नजर उस पर पड़ गई। बच्चे सहित आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया।
पुलिस के सामने टूट गया आरोपी
पहले तो हेमंत पुलिस को गुमराह करता रहा कि बच्चा उसका है, लेकिन जब उसे महिला की शिकायत और कॉल रिकॉर्ड के बारे में बताया गया तो उसने सारा सच कबूल कर लिया। उसने माना कि वह प्रेमिका को शादी के लिए मजबूर करने के इरादे से बच्चे को बिहार ले जा रहा था।
अब आरोपी को बच्चे के साथ दिल्ली पुलिस के हवाले किया जा रहा है। मासूम बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154231