Weather: 7 दिनों में बदलेगा मौसम! 20 जिलों में बढ़ी ठंड, पढ़ें वेदर अपडेट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Bihar Weather Update: बिहार में 28 नवंबर को बीते दिन के मुकाबले ठंडक ज्यादा रही, क्योंकि राज्य के कई जिलों में सुबह से ही बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है। बिहार के ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर ज्यादा दिख रहा है।

मौसम विभाग ने आने वाले 7 दिनों के लिए मौसम अपडेट दिया है। आने वाले दो दिनों में सर्द हवाओं से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

आज यानी 28 नवंबर को बिहार के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिला। वहीं, कई जगह पर सूरज देवता के दर्शन नहीं हुए, क्योंकि इन इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी हुई है।

अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम?

पटना मौसम विभाग ने आने वाले 7 दिनों के लिए अपडेट दिया है। बिहार के 30 शहरों और कई जिलों में मौसम शुष्क रहेगी। जिन जिलों में मौसम शुष्क रहेगा इसमें पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढी शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, बेगूसराय, खगरिया, कटिहार, कैमूर (भभुआ), रोहतास, अरवल, जहानाबाद शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, बांका, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई का नाम शामिल है।

कहां कितना कम हुआ तापमान?

वाल्मिकीनगर 23.4(-1.8), मधेपुरा26.9(0.4), गोपालगंज 25.7(-2.6), जिरादेई 28.7(-0.5), अधिकतम अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस (अररिया एवं जीरादेई), मोतिहारी 26(-1.5), मुजफ्फरपुर 24(-1), पुपरी 25.7(-0.6), मधुबनी 27.6(-1.3), दरभंगा 25.8(-0.2), सुपौल26.1(0.3), फारबिसगंज 28.2(2), किशनगंज (50)৪, छपरा 24.2(-2.5), वैशाली 26(-1.7), समस्तीपुर 25.4(0), अगवानपुर 25.5(0), पूर्णिया 28(1.6), बक्सर 27.6(-2.1), भोजपुर 27.1(-2), पटना 25.9(-1.8), बेगुसराय26.7(-1), खगड़िया 27.1(-0.6), मुंगेर 26.7(-1), भागलपुर 26(-0.2), कटिहार 27.2(0.9), अररिया 28.7(2), सासाराम 27.8(-0.9), अरवल26.7(-2), नालन्दा (राजगीर) 28.4(0), शेखपुरा 27.2(-1.6), बांका 25.4(-0.7), डेहरी 27.8(0), औरंगाबाद 27.2(-2), गया 25.7(-2.6) और जमुई में 26.2(-1.2) तापमान दर्ज किया गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment