रतलाम में हथियारों की तस्करी का पर्दाफाश  पंजाब से लाए जा रहे थे धारदार हथियार, दो गिरफ्तार..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रतलाम  रिपोर्ट: इमरान खान

रतलाम रेलवे स्टेशन परिसर में हथियारों की तस्करी की बड़ी साजिश का जीआरपी ने भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पंजाब के निवासी हैं, जो अमृतसर से बड़ी मात्रा में धारदार हथियार रतलाम में लाकर बेचने की फिराक में थे।

जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी के अनुसार, रेलवे स्टेशन की प्रीमियम पार्किंग में एक युवक द्वारा हथियारों से भरा झोला लेकर खड़े होने की सूचना मिली थी। एएसआई नौशाद खान व टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक जसप्रीत सिंह (20 वर्ष), निवासी ग्राम माड़ी कम्बोक, जिला तरनतारन, पंजाब को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 25 खटकेदार चाकू, 7 म्यान सहित तलवारें, 5 धारदार गुप्ती और 6 लोहे एवं बीड़ के पंच बरामद हुए।

पूछताछ में सामने आया कि उक्त हथियार वह रतलाम में जूते-चप्पलों की अस्थायी दुकान लगाने वाले बलदेव सिंह (38 वर्ष), निवासी ग्राम माड़ी कम्बोक, पंजाब को देने आया था। बलदेव सिंह को भी तत्काल गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने कबूला कि वह पंजाब से सस्ते में हथियार मंगवाकर रतलाम में ऊंचे दामों पर बेचता था।

यह कार्रवाई श्रावण मास, स्वतंत्रता दिवस व सुरक्षा दृष्टिकोण से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत की गई। अभियान एसपी रेल इंदौर संतोष कोरी के निर्देश पर, एएसपी मनीषा पाठक सोनी एवं डीएसपी ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस पूछताछ जारी है, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

इस कार्रवाई में एएसआई पंचम सिंह, नौशाद खान, प्रधान आरक्षक रईस खान, नाहर सिंह, आरक्षक अंकित शेखावत, पुष्पेन्द्र सिंह एवं धर्मेन्द्र कुशवाह शामिल रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *