नई नौकरियों की लहर: साइबर सुरक्षा में करियर बनाने का सुनहरा मौका, 90% कंपनियां करेंगी भर्ती

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली। देश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले 12 महीनों में भारत की लगभग 90% कंपनियां साइबर सुरक्षा (Cyber Security) से जुड़ी नई भर्तियों के लिए तैयारी कर रही हैं।

तेजी से बढ़ती मांग

रूब्रिक जीरो लैब्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनियां डिजिटल आइडेंटिटी मैनेजमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर सुरक्षा और सिस्टम प्रोटेक्शन के लिए विशेषज्ञ नियुक्त करना चाहती हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल के कारण कंपनियों में AI आधारित सिस्टम और एजेंटों की सुरक्षा की मांग भी बढ़ गई है।

खतरों से निपटने की तैयारी

रिपोर्ट में कहा गया है कि साइबर हमलों में वृद्धि के कारण CIOs और CISOs पहचान-आधारित खतरों से बचाव को लेकर अधिक सतर्क हैं। ‘आइडेंटिटी क्राइसिस: अंडरस्टैंडिंग एंड बिल्डिंग रेजिलिएंस अगेंस्ट आइडेंटिटी-ड्रिवन थ्रेट्स’ नामक अध्ययन 1,625 आईटी सुरक्षा अधिकारियों पर आधारित है।

संभावित नौकरियां

साइबर सुरक्षा क्षेत्र में पढ़ाई कर चुके उम्मीदवारों के लिए अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। अनुमान है कि इस सेक्टर में आने वाले समय में लगभग 35 लाख नई नौकरियां पैदा हो सकती हैं। प्रमुख भूमिकाएं इस प्रकार हैं:

  • साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट

  • एथिकल हैकर

  • पेनेट्रेशन टेस्टर

  • इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी मैनेजर

अवसर कहां मिलेंगे?

साइबर सुरक्षा के पेशेवरों के लिए अवसर मल्टीनेशनल कंपनियों, फिनटेक फर्मों और टेक कंपनियों के अलावा ISRO, DRDO जैसे सरकारी संस्थानों में भी मौजूद हैं। कंपनियां नए उम्मीदवारों को नियुक्त करने के साथ-साथ मौजूदा कर्मचारियों को बनाए रखने के लिए आकर्षक पैकेज और लाभ भी दे रही हैं।

इस रिपोर्ट के अनुसार, यदि आपके पास इस क्षेत्र की पढ़ाई या डिग्री है, तो यह आपके करियर के लिए बड़ा अवसर साबित हो सकता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment