जे के मिश्र, बिलासपुर – नगर निगम क्षेत्र के वॉर्ड क्रमांक 21, गुरु घासीदास नगर के विभिन्न इलाकों में लंबे समय से प्रकाश व्यवस्था की समस्या को लेकर वॉर्ड पार्षद सीमा ने नगर निगम आयुक्त से मुलाकात की। उन्होंने आयुक्त को वॉर्ड के ओम नगर, चर्च गली, अनंत करुणा स्कूल गली, जातिया तालाब गली, देवी नगर, और मिनी बस्ती जैसी जगहों पर रात के समय अंधेरे की समस्या से अवगत कराया।
पार्षद सीमा ने बताया कि इन इलाकों में अंधेरा होने से स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द इन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए या खराब लाइटों को ठीक किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों की दिक्कतों का समाधान हो सके।
आयुक्त ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी और वॉर्ड की प्रकाश व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा। पार्षद सीमा ने नगर निगम से आग्रह किया है कि इस मामले में शीघ्रता से कदम उठाए जाएं, ताकि लोग सुरक्षित और सुविधा जनक माहौल में रह सकें।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120624
Total views : 8121054