ग्वालियर में छिपा वांटेड अपराधी वीरेंद्र तोमर गिरफ्तार, फ्लैट को बनाया था सुरक्षित ठिकाना

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। पुरानी बस्ती पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में 2 जून से फरार चल रहे वांटेड अपराधी वीरेंद्र तोमर को ग्वालियर के विंडसर हिल्स सोसायटी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी इस दौरान बरमूडा में घूम रहा था और एक फ्लैट किराए पर लेकर उसे अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखा था।

पुलिस के अनुसार, वीरेंद्र तोमर और उसका भाई रोहित तोमर के खिलाफ मारपीट, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली, सूदखोरी और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। तेलीबांधा थाना में कारोबारी ने दोनों भाइयों पर मारपीट और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों 2 जून से फरार थे।

पुलिस लगातार दबिश देने के बावजूद दोनों भाइयों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कानूनी दांव-पेच अपनाए, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद पुलिस ने तलाश तेज कर दी और सूचना के आधार पर वीरेंद्र को ग्वालियर में ढूंढ निकाला।

एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने पहले ही फरार भाइयों के लिए पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने वीरेंद्र की काल लोकेशन ट्रेस कर घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच के हवाले किया।

सूत्रों के अनुसार, फरारी के दौरान वीरेंद्र उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में छिपता रहा। हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद गिरफ्तारी का भय सताने लगा और इसी कारण वह ग्वालियर भाग गया था। आरोपी को आज अवकाशकालीन कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment