बालोद में व्यापारी संघ द्वारा कल बंद का ऐलान किया गया है। आज पुराना बस स्टैंड पर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे।
व्यापारी संघ ने इस बंद का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि यह फैसला सामूहिक सहमति से लिया गया है।
शहर के व्यापारियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस निर्णय का सम्मान करें और अपने प्रतिष्ठान निर्धारित समय तक बंद रखें।

Author: Deepak Mittal
