Vision Document 2047: PDA का असली नाम है परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी…सीएम योगी ने विधानसभा में अखिलेश को घेरा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Vision Document 2047: ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे की चर्चा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिलसिलेवार विपक्ष के सवालों का जवाब दिया और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

सीएम योगी ने कहा, जब हम इस विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा कर रहे थे, तो मैंने 2-3 बातें देखीं…हर विधानसभा क्षेत्र को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और विकास का गवाह बनना चाहिए। एक विकसित उत्तर प्रदेश ही एक विकसित राष्ट्र के सपने को साकार कर सकता है। मैंने देखा कि कुछ लोग विकास के बारे में कम और बिजली के बारे में ज्यादा बात कर रहे थे।

यूपी भारत की ग्रोथ को ड्राइव करने वाला इंजन

सीएम ने कहा, ये चर्चा उन लोगों की आंखें खोलने वाला है जो विधायिका पर और सदस्यों के आचरण पर उंगली उठाते हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में पीएम ने कहा था कि यूपी भारत की ग्रोथ को ड्राइव करने वाला इंजन है। आजादी के अमृत वर्ष में पीएम ने जो संकल्प लिया था उसमें एक संकल्प विकसित होने का भी था, इसके लिए राज्यों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। जिसकी जितनी दृष्टि होगी वो उतना ही बोलेगा। विकसित भारत के लिए उत्तर प्रदेश को योगदान देना होगा, देश में खुशहाली हो तो क्या उत्तर प्रदेश उसका सहभागी नहीं बनना चाहिए। आज के बाद अगले 30 वर्षों के लिए यह समय आत्मावलोकन का है।

निशाने पर समाजवादी पार्टी, PDA का मतलब समझाया

इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया। सीएम ने कहा, कुछ लोग कुएं के मेंढक जैसे हैं। पीडीए का असल नाम है परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी। दुनिया आगे बढ़ गई पर ये लोग अपने परिवार तक ही सिमटे हैं। माता प्रसाद पांडेय को निशाने पर लेते हुए सीएम योगी कहा, हमारे नेता प्रतिपक्ष बुजुर्ग हैं, जब स्वयं से बोलते है तो थोड़ा सही बोल लेते हैं, बोलते-बोलते मुर्गे तक बात आ गई। मुझे भी कुछ याद आ गया। “बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू, लगा कि आग बहारों की बात करते हैं, जिन्होंने रात में चुन चुनकर बस्तियां लूटीं, वही नसीबों के मारों की बात करते हैं”।

सरकारी योजनाओं में हावी था भाई-भतीजावाद

सीएम योगी ने कहा कि 2017 के बाद से यूपी में कानून का राज है। पहले सरकारी योजनाओं में भेदभाव होता था, भाई-भतीजावाद हावी था। अब यूपी की पहचान बेहतर कानून व्‍यवस्‍था से है। हमारी सरकार का अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस है। अब यूपी की पहचान शांत और स्थिर प्रदेश की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment