नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को वडोदरा में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका को पिछली सीरीज में करारी शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया अब कीवी टीम को भी उसी अंदाज़ में जवाब देने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
इस मुकाबले से पहले सबसे ज्यादा चर्चा रोहित शर्मा और विराट कोहली की हो रही है, जिनका बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्सर आग उगलता नजर आया है।
शुभमन गिल की वापसी, लेकिन नजरें रहेंगी सीनियर जोड़ी पर
कप्तान शुभमन गिल इंजरी से उबरकर एक बार फिर टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी अहम होगी, लेकिन भारतीय फैंस की सबसे ज्यादा उम्मीदें एक बार फिर रोहित-कोहली की जोड़ी से होंगी, जो बड़े मैचों में हमेशा टीम की नैया पार लगाती रही है।
रोहित शर्मा: कीवी गेंदबाजों के लिए हमेशा खतरा
रोहित शर्मा ने 2009 से 2025 के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 वनडे मैचों की 29 पारियों में 1,073 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से
-
2 शतक
-
6 अर्धशतक
निकल चुके हैं।
रोहित का न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 147 रन रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी रोहित ने कीवी टीम के खिलाफ 76 रन की निर्णायक पारी खेलकर भारत को खिताबी जीत दिलाई थी।
2019 वाला रोहित लौटा, लंबी पारी की उम्मीद
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का अंदाज़ बदला-बदला नजर आया है।
अब वह शुरुआती ओवरों में जल्दबाज़ी करने के बजाय लंबी और मैच जिताऊ पारियां खेलते दिख रहे हैं—कुछ वैसा ही अंदाज़, जैसा 2019 वर्ल्ड कप में देखने को मिला था।
ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
विराट कोहली: न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड मशीन
विराट कोहली ने 2010 से 2025 तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 वनडे मैचों में 1,657 रन बनाए हैं।
उनके खाते में
-
6 शतक
-
9 अर्धशतक
शामिल हैं।
विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 154 रन रहा है।
हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़कर अपनी फॉर्म का दमदार जवाब दिया है।
कीवी गेंदबाजों के लिए मुश्किल परीक्षा
रोहित शर्मा और विराट कोहली जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए यह सीरीज किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होने वाली।
अगर यह जोड़ी चल गई, तो वडोदरा में रनों की बरसात तय मानी जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154231