प्रदेश में फर्जीवाड़े का एक और मामला सामने आया है। ठगों ने आधा दर्जन शिक्षकों के तबादले का फर्जी लेटर जारी कर दिया। इस ट्रांसफर आर्डर में शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा के हस्ताक्षर थे।
इसे देखते हुए विभाग द्वारा पुलिस में FIR दर्ज करा दिया गया है।
शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत 6 शिक्षकों के तबादले का यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस पर शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा के हस्ताक्षर थे।

असली की तरह दिखने वाला यह तबादला आदेश जब शिक्षा विभाग के अफसरों के हाथ लगा तब खुलासा हुआ कि यह तो फर्जी है।
जिसके बाद इस मामले में अवर सचिव आरपी वर्मा की शिकायत पर राखी थाने में FIR दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 1 मार्च को यह फर्जी ट्रांसफर आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

