
नई दिल्ली : विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल के लिए की गई अपील को खारिज कर दिया है।

पेरिस ओलंपिंक में फाइनल से पहले विनेश फोगाट ओवरवेट पाई गई थीं।



उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था, ऐसे में वह 50 किलोग्राम भारवर्ग में डिसक्वालिफाई कर दी गईं थीं।

इसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की थी, जिस पर अब फैसला आया है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी अपनी खारिज कर दी गई है। ऐसे में उनका सिल्वर मेडल जीतने का सपना टूट गया है।

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने पहलवान विनेश फोगाट के आवेदन को खारिज करने के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के फैसले पर हैरानी और निराशा व्यक्त की है।

