प्रेम-प्रसंग में नाबालिग की हत्या से सनसनी, ग्रामीणों ने किया फोरलेन जाम

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र की घटना


रिपोर्ट: इमरान खान, रतलाम

रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां प्रेमिका से मिलने आए एक नाबालिग युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक  कांडरवासा गांव का निवासी था, जो शुक्रवार देर रात मेवासा गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था।

इसी दौरान लड़की के परिजन जाग गए और नाबालिग युवक को पकड़कर पहले उसका सिर मुंडवाया, फिर उसे पेड़ से बांधकर घंटों तक पीटा गया। मारपीट इतनी बर्बर थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लड़की के पिता सहित चार नामजद आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को मृतक के शव को लेकर फोरलेन हाईवे पर जाम लगा दिया। उनकी मांग थी कि आरोपियों का जुलूस निकाला जाए और मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।

स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और फोरलेन पर यातायात बहाल हो सका।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment