मोहला–मानपुर जिले के मानपुर ब्लॉक स्थित सीतागांव में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम और ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हो गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस जवानों और ग्रामीणों के बीच धक्कामुक्की हुई, जिससे गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार, राजस्व और वन विभाग की संयुक्त टीम पूर्व में जारी नोटिस के आधार पर वन भूमि पर बने अवैध मकानों और झोपड़ियों को हटाने पहुंची थी। वन विभाग की ओर से करीब एक दर्जन मकानों को हटाने का नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका था।
जैसे ही प्रशासनिक अमला कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचा, ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण सीतागांव पहुंच गए, जिससे हालात और बिगड़ गए।
मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, वन विभाग के अधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों के विरोध के चलते जेसीबी वाहन को भी मौके से लौटना पड़ा।
फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन प्रशासन द्वारा हालात पर नजर रखी जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127444
Total views : 8132138