दल्लीराजहरा,डौंडी विकासखंड के ग्राम चिखली में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर ने ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी ला दी। विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली।
शिविर में शामिल हितग्राहियों ने बताया कि अब उन्हें योजनाओं के लाभ के लिए जिला या विकासखंड मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, सामाजिक पेंशन, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ सीधे गांव में मिलने से ग्रामीण बेहद संतुष्ट नजर आए।
ग्रामीण बोले – अब नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर
बोहारडीह के हितग्राहियों यतीश, राजू, पूनम, नीरज और दिव्या ने बताया कि वे लंबे समय से आयुष्मान कार्ड बनवाना चाह रहे थे, लेकिन व्यस्तताओं के चलते ग्राहक सेवा केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे थे। शिविर में उनके कार्ड बन जाने से अब उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। वहीं, हसीना नेताम का जनधन खाता खुलने से बैंकिंग सुविधा तक उनकी सीधी पहुंच हो सकी है।
शिविर में मिले ये प्रमुख लाभ:
आयुष्मान कार्ड: 45 हितग्राही
जनधन खाता: 2 हितग्राही
मनरेगा जॉब कार्ड: 4 हितग्राही
सामाजिक पेंशन योजना: 5 हितग्राही
पीएम किसान सम्मान निधि: 22 हितग्राही
राशन कार्ड: 12 हितग्राही
किसान क्रेडिट कार्ड: 2 हितग्राही
सिकल सेल जाँच: 14 ग्रामीण
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण
शिविर में चिखली, साल्हे, नर्राटोला, धोतिमटोला के सरपंच, जनपद सदस्य कुलदीप साहू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण, हितग्राही और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे,,

Author: Deepak Mittal
