(स्वपना माधवानी) : बालोद। गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरेखा में आज विकास की नई सौगात मिली, जब विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने 53 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को विकास का भरोसा दिलाते हुए कहा कि क्षेत्र को समृद्ध बनाने के उनके संकल्प को पूरा करने के लिए वे लगातार कार्यरत हैं।

ग्राम सरेखा में 12 लाख रुपये की लागत से नवीन खाद गोदाम, 18 लाख की लागत से नवीन पंचायत भवन, 18 लाख रुपये की सीसी रोड, और 5 लाख रुपये की लागत से हाई स्कूल में अहाता निर्माण का कार्य पूरा कर लोकार्पित किया गया।

विधायक श्री निषाद ने अपने संबोधन में कहा, “हमारे गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में शहरी क्षेत्रों की तरह आधुनिक अधोसंरचना, स्वच्छ जल की आपूर्ति, पक्की सड़कों और अन्य जनसुविधाओं के विकास पर जोर दिया जा रहा है। सरेखा गांव में हुए इन विकास कार्यों से न केवल ग्रामीणों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि क्षेत्र का समग्र विकास भी सुनिश्चित होगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत बालोद की अध्यक्ष श्रीमती सोना देवी देशलहरा, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोजराज साहू, सरपंच श्रीमती नीतू साहू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी मौजूद थे, जिन्होंने इन विकास कार्यों पर खुशी जताई।
विधायक श्री निषाद ने जनता से क्षेत्र के विकास में सुझाव और मार्गदर्शन की अपील करते हुए कहा कि “हम गुंडरदेही विधानसभा को छत्तीसगढ़ का सबसे विकसित और सुविधाओं से संपन्न क्षेत्र बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं।”

कार्यक्रम का समापन ग्रामीणों के आभार और विकास के प्रति उम्मीद के साथ हुआ।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146855
Total views : 8162074