(शैलेश शर्मा) : रायगढ़ घरघोड़ा : जिले में जंगली हाथियों के गांवों की ओर बढ़ने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में धरमजयगढ़ के कोयलार गांव में 31 हाथियों का एक बड़ा झुंड आ धमका।
ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह किए बिना साहस का परिचय देते हुए इन्हें गांव से खदेड़ा। इसी क्रम में आज शाम 5:00 बजे, एक विशाल जंगली दंतैल हाथी को घरघोड़ा के पास सन स्टील कंपनी के समीप सड़क पार करते देखा गया।
इस दौरान बाइक सवार ग्रामीणों ने उसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। बताया जा रहा है कि यह दंतैल बड़े घुमड़ा गांव की ओर बढ़ गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि जंगली हाथियों का गांवों की ओर बढ़ना एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। इसका मुख्य कारण जंगलों में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई है, जो बड़े-बड़े प्लांट और कारखानों के निर्माण के लिए हो रही है।
इस विकास कार्य के चलते हाथियों का प्राकृतिक आवास धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है, जिससे वे मजबूर होकर मानव बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं।
अगर यह स्थिति ऐसी ही बनी रही, तो निकट भविष्य में जंगली हाथियों का शहरी क्षेत्रों में भी प्रवेश करना तय है। इससे न केवल हाथियों के जीवन पर संकट आएगा, बल्कि ग्रामीणों की सुरक्षा और फसलें भी प्रभावित होंगी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान देना और त्वरित कदम उठाना आवश्यक है, ताकि जंगली हाथियों और मानव बस्तियों के बीच संतुलन बना रहे।
फिलहाल, प्रशासन को जंगली हाथियों के हमलों से निपटने के लिए सतर्क रहना होगा, और साथ ही जंगलों को संरक्षित करने के उपायों पर भी ध्यान देना जरूरी है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146822
Total views : 8162031