पथरिया में धर्मांतरण का मामला, प्रार्थना सभा पर विहिप-बजरंग दल का हंगामा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

पथरिया- पथरिया नगर पंचायत में धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है। नगर के वार्ड क्रमांक-1, यदुनंदन नगर स्थित एक निजी घर में प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण कराए जाने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया।

सूचना मिलते ही पथरिया थाना पुलिस का दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए प्रार्थना सभा आयोजित करने वाले सत्यम पास्टर को पूछताछ के लिए थाने ले गई।

विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गरीब हिंदू परिवारों को बीमारी ठीक करने और लालच देने के बहाने धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। घटना स्थल पर करीब 50-60 लोग मौजूद थे, जहां प्रार्थना और भोजन चल रहा था।

विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक बृजेश शर्मा ने आरोप लगाया कि पिछले 5-6 सालों से इस तरह की गतिविधियां चल रही हैं। न्यायालय के आदेश के अनुसार किसी भी निजी घर में प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया जा सकता, लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने सत्यम पास्टर के बैंक खातों और जमीन-जायदाद की जांच की मांग की है।

मामले पर पथरिया थाना एएसआई लक्मन खूंटे ने बताया कि सर्व हिंदू संगठन की ओर से आवेदन दिया गया है। घर मालिक सत्यम पास्टर और अन्य के खिलाफ जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment