बिलासपुर, 13 सितंबर 2025 – पुलिस ने रायपुर के वाहन मालिक गुरुवेंद्र नागरची (29) को ओड़िशा से गिरफ्तार किया है। आरोपी मवेशी तस्करी में शामिल गैंग को गाड़ी उपलब्ध कराता था और पकड़े जाने पर सहयोग करता था।
मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। दो दिन पहले पुलिस ने खूंटाघाट के पास नाकेबंदी कर 17 मवेशियों से भरे ट्रक को जब्त किया और गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने तस्करों के खिलाफ एंड टू एंड कार्रवाई का दावा किया।
तफ्तीश में पता चला कि गुरुवेंद्र नागरची ओड़िशा के कोमना क्षेत्र, नुआपाड़ा जिले में छिपा हुआ था और वहीं से मवेशी तस्करी का काम कर रहा था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो ट्रक और एक पिकअप जब्त किए, जिनका उपयोग तस्करी में किया जा रहा था।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई मवेशी तस्करी के खिलाफ दूसरी बड़ी सफलता है। गिरफ्तारी से अब गैंग की कार्यप्रणाली पर गंभीर चोट लगी है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Author: Deepak Mittal
