दमोह (बालाघाट), भारतीय संविधान दिवस हिरक जयंती के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह मे दिनांक 26/11/2024 को प्रात: 11 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जो लाल चौक, ग्राम पंचायत, हनुमान चौक, बाजार चौक होते हुए प्रज्ञा दीप बुध्द विहार प्रांगण मे स्थित संविधान निर्माता डां भीमराव आम्बेडकर की आदम्यकद प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अगरबत्ती मोमबत्ती प्रज्वलित कर संविधान की उदेश्यिका प्रस्तावना की शपथ माननीय बिपति राठौर जी जनपद सदस्य जनपद पंचायत बिरसा द्वारा समस्त छात्र छात्राओं, शिक्षको व उपस्थित क्षेत्रवासियों को दिलवाई गई!
तत्पश्चात सम्बोधन की श्रृखला मे शास. एकीकृत शा.उ. मा. वि. के प्राचार्य के. एस. छेदाम, जनपद सदस्य राठौर जी, सरपंच यशोदा धुर्वे जी ने इस पावन अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहब डां आम्बेडकर जी के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर करते हुये इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुये कहा कि, संविधान किसी भी देश की रीढ़ होता है और हम भाग्यशाली हैं कि हमारा संविधान मजबूत है।
संविधान केवल कानूनों का दस्तावेज नही है, बल्कि यह उन आदर्शों की सूची है जिन पर हमारे देश का भविष्य टिका है! विश्व के सबसे बडे संविधान लोकतंत्र को एकता के सूत्र मे पिरोने वाले भारत का संविधान, भारत का सर्वोच्च विधान है! जिसका निर्माण 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन मे पूरा कर 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत कर 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था! जिसमें सभी के मौलिक अधिकार व कर्तव्य की प्रधानता है! हिरक जयंती पर देश की सरकार द्वारा साल भर कार्यक्रम आयोजित किये गये है !
विद्यायलो मे भी इस अवसर पर वार्ता चर्चा सेमिनार, पेटिंग, क्राफ्ट प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, सेल्फी पांइन्ट, मानव श्रृखंला, गीत भाषण प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देशानुसार कार्यक्रम सम्पादित कर देशभक्ति व राष्ट्र प्रेम की भावना जाग्रत की गई, उत्कृष्ट प्रतियोगीयो को गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत करने की बात संकुल प्राचार्य छेदामजी द्वारा बताई गई!
कार्यक्रम मे शिक्षा विभाग से सर्व के.एस. छेदाम, डी. के. खैरवार, चरण बघेल, चन्द्रकांत नंदनवन, एन. के. जैन, एस. आर. उके, उमा देवी राठौर,अनिता काल बेले, जितेन्द्र डाहटे, जयप्रकाश चिखले, सुनिता श्यामकुवंर, संतराम मेरावी, जसिन्ता खलको, सुषमा धारणे, शत्रुघन मेरावी, ममता वाहने, वृन्दा मेश्राम, निरंजन यादव, राजकुमार यादव, चन्द्रकुमार नागवंशी, योगेन्द्र चिखले, राजेन्द्र तिवारी, पूजा सोनी, रवि कांवरे, पूर्वजा पटले, पुष्प लता क्षीरसागर, रीना पटले, दिशा बडगैया, समलबती खैरवार, तथा ग्रामवासी शशि पंवार पंच, निर्मला पंवार मोबेलाइजर, भूपेन्द्र धुर्वे सचिव, कन्हैया मेश्राम पंच, डां आम्बेडकर मण्डल से तेजलाल उके, सुमरन खोब्रागढे, सुखचैन सत्यटेके, पाण्डूलाल रामटेके, दिलीप डोंगरे, सुन्दर खोब्रागढे, विरू रामटेके, रत्नेश उके इत्यादि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही! कार्यक्रम का संचालन एस. आर. उके द्वारा किया गया!

Author: Deepak Mittal
