Uttarakhand weather today: उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह की बारिश की संभावना जताई है। देहरादून समेत पहाड़ी जिलों में बीते कुछ दिनों से रूक रूक कर बारिश हो रही है।
जिससे लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
बारिश और भूस्खलन के चलते केदारनाथ यात्रा बीते तीन दिनों से बंद हैं। तीसरे दिन भी मुनकटिया में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा। कार्यदायी संस्था के जेसीबी व डोजर मलबा साफ करने में जुटे हैंँ। पिछले तीन दिन से सुबह से देर रात्रि तक जेसीबी व डोजर से मलबा सफाई का कार्य किया जा रहा है।
आए दिन बार-बार बारिश से भूस्खलन जोन से पत्थर व मलबा गिर रहा है, जिससे दिक्कत हो रही है। हाईवे अवरुद्ध होने से केदारनाथ यात्रा को बंद किया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों की मदद से सोनप्रयाग से सिर्फ स्थानीय लोगों को ही अस्थायी रास्ते से गौरीकुंड भेजा जा रहा है। साथ ही केदारनाथ से वापस लौट रहे यात्री सोनप्रयाग लाए जा रहे हैं।
रुद्रप्रयाग के एसपी अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के बीच बाधित हुए सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। यात्रियों की निकासी के लिए बनाये गये वैकल्पिक मार्ग से होते हुए गौरीकुण्ड पहुंचकर इस स्थान के दोनों ओर लगे सुरक्षाबलों व मार्ग खोलने में लगी कार्यदायी संस्था के अधिकारियों व कार्मिकों से वार्ता कर एसपी ने खुद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिये गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को गौरीकुण्ड में रुके यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से उनके गन्तव्य के लिए भिजवाया गया है। बाधित हुए स्थल पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के स्तर से मार्ग खोले जाने की कार्यवाही जारी रखी गयी है, रात में हुई बारिश के कारण मलबा-पत्थर आ जाने से साफ-सफाई व मार्ग कटिंग के कार्य को पुनः प्रारम्भ करते हुए यहां पर मार्ग दुरुस्त किये जाने की कार्यवाही जारी है।
एनएच और कार्यदायी संस्था दो जेसीबी व एक डोजर से दोतरफा मलबा साफ करने में जुटी है। यहां जमा टनों मलबा व बोल्डरों के साथ ही पहाड़ी से कई बार रुक-रुककर गिर रहे पत्थरों से कार्य में दिक्कत हो रही है। बीते मंगलवार शाम करीब छह बजे राजमार्ग मुनकटिया के समीप भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया था।
