आधार कार्ड हमारी पहचान का अहम दस्तावेज बन चुका है। पहले अपडेट के लिए आपको आधार केंद्र जाना पड़ता था, लेकिन अब Aadhaar App के जरिए घर बैठे ही नाम, मोबाइल नंबर और पता बदलना आसान हो गया है।
1. Aadhaar App डाउनलोड करें
-
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Aadhaar App डाउनलोड करें।
-
ऐप ओपन करके अपने आधार नंबर और OTP के जरिए लॉगिन करें।
2. नाम अपडेट कैसे करें
-
Update Aadhaar Online वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
-
Name वाले विकल्प को चुनें।
-
मांगे गए जरूरी दस्तावेज और डिटेल्स दर्ज करें।
-
अपडेट शुल्क भरकर Submit करें।
-
Update Status में जाकर अपने अपडेट का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
3. मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें
-
Update Aadhaar Online पर जाएं।
-
फेस स्कैन या OTP के जरिए वेरिफिकेशन करें।
-
नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और मांगी गई अन्य डिटेल्स भरें।
-
फीस भुगतान करके Application Submit करें।
-
Status Online पर जाकर एप्लीकेशन का स्टेटस देखें।
4. पता अपडेट कैसे करें
-
Aadhaar App में Update Address Online पर जाएं।
-
डॉक्यूमेंट प्रूफ के रूप में जो सबमिट करेंगे, वही दर्ज करें।
-
डॉक्यूमेंट और डिटेल्स भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें।
-
पेमेंट के बाद Request Submit करें।
इस तरह आप घर बैठे ही आधार कार्ड में नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126969
Total views : 8131340