सुकमा/बीजापुर। मोस्ट वांटेड माओवादी नेता माड़वी हिडमा की सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराए जाने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ पूरी तरह नक्सल मुक्त हो जाएगा।
तोखन साहू ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नक्सलवाद उनके शासनकाल में अधिक पनपा और चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस नक्सलियों की मदद लेती थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि नक्सलवाद समाप्त हो। मंत्री ने बताया कि हिडमा की मौत के बाद कुछ कांग्रेसी नेता हिडमा को गले लगाकर रोते भी पाए गए, जो उनके कथन के अनुसार यह दर्शाता है कि नक्सली कांग्रेस के समय अधिक सक्रिय और संरक्षित रहे।
उन्होंने सभी नक्सलियों से अपील की कि वे हथियार छोड़कर पुनर्वास नीति का हिस्सा बनें और सामान्य जीवन अपनाएं।
सुरक्षा बलों ने हिडमा और उसकी पत्नी राजे सहित कुल 6 नक्सलियों को छत्तीसगढ़–आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर मुठभेड़ में ढेर किया। मारे गए नक्सलियों में हिड़मा (CCM), उसकी पत्नी राजे (DVCM), चेल्लूरी नारायणा (SZCM) और टेक शंकर शामिल हैं। मुठभेड़ अल्लुरी सीताराम जिले में हुई और अब स्थिति नियंत्रण में है। सुरक्षा बल इलाके में सर्चिंग और निगरानी जारी रखे हुए हैं।
Author: Deepak Mittal









