केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने किया सघन जनसंपर्क….

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जिला पंचायत मुंगेली क्षेत्र 12 से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी अम्बालिका साहू को जिताकर विकास की कल्पना करें साकार

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी एवं आवासन कार्य भारत सरकार तोखन साहू ने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया।
उन्होंने मुंगेली जिले के जिला पंचायत सदस्य हेतु क्षेत्र क्रमांक 12 से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी अम्बालिका साहू को दो पत्ती छाप में मुहर लगाकर भारी मतों से विजयश्री दिलाने क्षेत्र में विकास की कल्पना को साकार करने की बात जनता से कही गयी

वे इस दौरान बदरा( ठ), हिन्छपुरी, पेंड्री (स) व ग्राम मोहभट्ठा के दौरे पे रहे उन्होंने मोहभट्ठा से जनपद सदस्य हेतु अधिकृत प्रत्याशी रामफल वर्मा को भी बड़गद छाप पे मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने जनता को अपना आशीर्वाद बनाये रखने की अपील की गई। उन्होंने जनता से कहा कि नगरीय निकाय चुनावों के परिणाम ने भी भाजपा के सुदृढ़ विकास पे अपना विश्वास देकर पूरे राज्य में बहुमत प्रदान किया है। अब पंचायत चुनाव की बारी है आप सभी को भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों को विजयी बनाकर अपने क्षेत्र में विकास की गंगा को प्रवाहित कराना है।

ज्ञात हो कि अम्बालिका साहू निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य है व क्षेत्र में उनके मिलनानुसार छवि व क्षेत्र विकास व समस्याओं को लेकर जुझारूपन से जनता वाकिफ है उनकी सदैव सभी के सुख दुख में सहभागिता निरतंर रही है। अम्बालिका साहू ने क्षेत्रवासियों से पुनः अपना समर्थन और प्यार देकर उन्हें उनके सुख दुख की सहभागिनी बनाये रखने की अपील अपने विश्वास को वोट के रूप में देने की अपील लोगो से की गई। केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ भाजपा मंडल सरगांव के समस्त पदाधिकारी व ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता, समर्थक ,जनसंपर्क में रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *