
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली : सरगांव- रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे अंग्रेजी शराब दुकान के सामने सड़क हादसे में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक मोटरसाइकिल के चपेट में आने से उसमें सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे सरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है।
जहां रविवार शाम नेशनल हाईवे के समीप अंग्रेजी शराब दुकान के ठीक सामने रायपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 10 ऐपी 5513 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई हादसे में मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 28 क्यूं 2907 के चपेट में आने से उसने सवार देवदत्त राजपूत पिता बेदराम उम्र 47 साल निवासी गंदद्वारी, हीरालाल राजपूत पिता मनहरण उम्र 21 साल निवासी खपरी सरगांव, रामजी राजपूत पिता राजकुमार उम्र 29 साल निवासी गंदद्वारी सभी को सर पैर हाथ में गंभीर चोट आई।
हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गई। जानकारी मिलने पर सरगांव पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।
जहां डाक्टरों द्वारा उपचार के बाद देवदत्त एवं रामजी की हालत नाजुक होने से उन्हें बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वही पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामलें में जांच शुरू कर दी है।
मुख्य मार्ग में अंग्रेजी शराब दुकान,दे रहे दुर्घटनाओं को न्यौता
नगर पंचायत सरगांव में अंग्रेजी शराब दुकान नेशनल हाईवे चौराहे पर स्थित है। जहां शराब लेने आने वाले लोग अपनी वाहन बेतरतीब तरीके से खड़ी करते है। इससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है।
साथ ही सड़क हादसे भी लगातार बढ़ते जा रहे है। नेशनल हाईवे पर बड़े वाहनों का आवाजाही होने से उक्त जगह पर लगातार भीषण सड़क हादसे होते रहते है। हादसे में बहुत से लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। नगरवासियों ने प्रशासन से शराब दुकान को दूसरी जगह खोलने की मांग की है। ताकि सड़क हादसे से काबू पाया जा सके।
