सरकार ने दिए निर्देश, जरूरतमंदों को प्राथमिकता के साथ मिलेंगे नए राशन कार्ड
देहरादून: उत्तराखंड में नए साल से राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होने जा रही है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह बड़ा निर्णय लिया है। अब राशन कार्ड के आवेदन, भुगतान और बिलिंग की सभी प्रक्रियाएँ डिजिटल होंगी, जिससे लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी।
बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नए राशन कार्ड बनाते समय यह न देखा जाए कि किसका आवेदन कितना पुराना है, बल्कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सबसे जरूरतमंद व्यक्ति को पहले राशन कार्ड मिले। उन्होंने विकलांग, तलाकशुदा, परित्यक्त महिलाएं, अनाथ और मानसिक रूप से कमजोर लोगों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया लागू होने से राशन कार्ड बनाने में पारदर्शिता आएगी और विसंगतियों पर रोक लगेगी। आवेदन के बाद पात्र लोगों को जल्द ही राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
साथ ही राज्य में राशन विक्रेताओं के भुगतान और बिलिंग सिस्टम को भी डिजिटल किया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि इस साल मई तक का लाभांश सभी जनपदों में वितरित किया जा चुका है और अगले तीन महीनों का लाभांश भी 2-3 दिनों में जारी कर दिया जाएगा।
धान खरीद पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य के मुकाबले अब तक 98% धान की खरीद हो चुकी है। प्रदेश के और अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र से लक्ष्य बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8121339
Total views : 8122152