दो ट्रक और दो माजदा से 49 टन कबाड़ जप्त, 14 लाख का माल जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शैलेश शर्मा 9406308437नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला ब्यूरो रायगढ़

पूंजीपथरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन तथा डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में पूंजीपथरा थाना पुलिस ने अवैध कबाड़ परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की है। मंगलवार सुबह थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में सालासर चौक गेरवानी व सामारूमा मंदिर के पास घेराबंदी कर दो 12 चक्का ट्रक और दो माजदा वाहनों से भारी मात्रा में लोहे का स्क्रैप जप्त किया गया।

पकड़े गए वाहनों से कुल 49.44 टन स्क्रैप जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 13 लाख 76 हजार रुपए आंकी गई है। वाहन चालकों के पास परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर पुलिस ने चारों चालकों के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 13/2025, 14/2025, 15/2025 और 16/2025 दर्ज कर भादंवि की धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है।

जब्त वाहन व माल

1. माजदा CG 13 AJ 0821 – चालक अनुज कुमार, निवासी गया (बिहार), 7 टन स्क्रैप (कीमत 2,10,000 रुपए)

2. माजदा CG 07 CL 8198 – चालक मनोज कुमार कुर्रे, निवासी सारंगढ़-बिलाईगढ़, 9 टन स्क्रैप (कीमत 2,70,000 रुपए)

3. ट्रक OD 16 K 7306 – चालक मोहम्मद बादशाह, निवासी झारसुगुड़ा (उड़ीसा), 20 टन स्क्रैप (कीमत 5,60,000 रुपए)

4. ट्रक CG 15 AC 1490 – चालक दिपु कुमार, निवासी औरंगाबाद (बिहार), 13.44 टन स्क्रैप (कीमत 3,36,000 रुपए)

गिरफ्तार आरोपी

1. अनुज कुमार पिता राजेन्द्र पासवान, उम्र 21 वर्ष, साकिन पथरा थाना डूमरिया, जिला गया (बिहार)

2. मनोज कुमार कुर्रे पिता सहनीराम कुर्रे, उम्र 38 वर्ष, साकिन जोगेवरा थाना सरसिवा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़

3. मोहम्मद बादशाह पिता मोहम्मद जहूत, उम्र 40 वर्ष, साकिन बृजराजनगर थाना बृजराजनगर, जिला झारसुगुड़ा (उड़ीसा)

4. दिपु कुमार पिता दुधेश्वर मेहत्ता, उम्र 25 वर्ष, साकिन रिसियप थाना रिसियप, जिला औरंगाबाद (बिहार)

पूरे अभियान में थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के साथ निरीक्षक विजय कुमार एक्का, प्रधान आरक्षक नंद साय कंवर, विनीत तिर्की, जगीत राठिया, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी और आदिकंद प्रधान की सक्रिय भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment