धमतरी जिले से इस समय की एक बड़ी घटना सामने आई है। शहर के व्यस्त क्षेत्र में स्थित बरड़िया ज्वेलर्स शॉप पर दो नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया।
लूट की नीयत से दुकान में घुसे बदमाशों ने एयर पिस्टल से फायरिंग की, जिसमें दुकान संचालक भंवरलाल बरड़िया और उनकी बेटी नेहा बरड़िया घायल हो गए।
घायलों को तुरंत धमतरी के जिला चिकित्सालय (DCH) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146482
Total views : 8161472