कांकेर: जिले में धान खरीदी कार्य में गंभीर लापरवाही सामने आने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। पखांजूर एसडीएम ने धान खरीदी केंद्रों में नोडल अधिकारी के रूप में तैनात दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन पर बिना मौके पर पहुंचे और बिना भौतिक सत्यापन किए धान टोकन के सत्यापन का गंभीर आरोप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धान खरीदी केंद्र चारगांव और उदनपुर में तैनात नोडल अधिकारियों ने अपने कर्तव्यों का ठीक से निर्वहन नहीं किया। आरोप है कि दोनों पटवारियों ने खरीदी केंद्रों पर उपस्थित हुए बिना ही अन्य व्यक्तियों के माध्यम से गलत तरीके से धान टोकन का सत्यापन कर दिया। इतना ही नहीं, समिति में रखे पुराने बोरों के स्टॉक की तस्वीरें अपलोड की गईं, जो स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है।
निलंबित किए गए अधिकारियों में आशीष पवार, हल्का पटवारी (ह.नं. 03-चारगांव) शामिल हैं, जिन्हें चारगांव धान खरीदी केंद्र का नोडल अधिकारी बनाया गया था। वहीं आकाश कश्यप, हल्का पटवारी (ह.नं. 06-केसेकोड़ी) को उदनपुर खरीदी केंद्र की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी जैसे संवेदनशील कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146605
Total views : 8161662