निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतना दो पंचायत सचिवों को पड़ा भारी, किया गया निलंबित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिला सीईओ ने की कार्रवाई

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली – त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतना मुंगेली विकासखंड के दो पंचायत सचिवों के लिए भारी पड़ गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने ग्राम पंचायत खुर्सी के पंचायत सचिव रामकुमार सोनवानी और ग्राम पंचायत करही (ध.) अतिरिक्त ग्राम पंचायत रोहराखुर्द के पंचायत सचिव हरिशंकर घिरही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि निर्वाचन संबंधित कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी कर्मियों को दी गई जिम्मेदारियों एवं दायित्वों को पूरी गंभीरता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं।


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि दोनों ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बावजूद मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। साथ ही मतदान दलों को आवश्यक सहयोग प्रदान नहीं किया गया। जिसके कारण संबंधित मतदान केन्द्र में मतदान दलों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।

दोनों पंचायत सचिवों का यह कृत्य छ.ग. पंचायत राज अधिनियम के विरूद्ध होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों पंचायत सचिवों का मुख्यालय जनपद पंचायत मुंगेली निर्धारित किया गया है और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment