रायपुर : सोमवार रात को जिले के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक शराब भट्टी के पास दो मर्डर की घटना हुई है। पुरानी लड़ाई के दौरान देर रात दो युवा मारे गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया और दोषियों की तलाश शुरू की। मंगलवार को ग्यारह युवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
गैंगवार द्वारा चलते हुए दो मर्डर:पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात दो घंटे के अंदर दो हत्याएं हुईं। जिसमें हरीश गैंग ने शराब दुकान में एक झगड़े के दौरान रोहित सागर को चाकू से गोली मार दी। हरीश को जानकारी मिलते ही रोहित गैंग के सदस्यों ने घर से किडनैप कर उसे भी मार डाला।
दोनों मामले विधानसभा थाना क्षेत्र से संबंधित हैं।
विधानसभा थाना क्षेत्र में एक विदेशी शराब दुकान में खाने-पीने के दौरान बहस हुई। इस बहस के कारण विधानसभा थाना में दो हत्याएं हुईं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की खोज शुरू कर दी है। मंगलवार को ग्यारह युवा गिरफ्तार किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।
दोनों मरने वाले आदतन क्रूर थे: पुलिस ने बताया कि रोहित सागर की हत्या की घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। CCTV फुटेज में एक युवक को लाठी और चाकू से वार करते हुए देखा जा सकता है। हरीश साहू और तीन चार अन्य लड़कों ने मिलकर रोहित सागर को मारा है। दूसरे गैंग के लड़के रोहित सागर को मार डाला गया। घर से तीन किलोमीटर दूर खालबाड़ा में चाकू से हमला कर हरीश साहू को मार डाला। पुलिस ने रोहित सागर और हरीश साहू को दोनों बदमाशों का नाम दिया।मुख्यमंत्री साय का बड़ा फैसला गुरु घासीदास तमोर पिंगला होगा देश का 56वा टाइगर रिज़र्व अधिसूचना जारी पढ़े पूरी ख़बर
