करंट की चपेट में आए दो सगे भाई, खेत में गिरा हाईटेंशन तार बना मौत का कारण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

करंट की चपेट में आए दो सगे भाई, खेत में गिरा हाईटेंशन तार बना मौत का कारण

कवर्धा जिले के आमगांव में दर्दनाक हादसा, दवा छिड़कते समय दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत — ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया

कवर्धा। जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमगांव में बुधवार को एक हृदयविदारक हादसा हुआ। खेत में अचानक हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर गिर जाने से दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के समय दोनों भाई अपने खेत में धान की फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, खेत के पास लगे बिजली के खंभे से अचानक हाईटेंशन लाइन टूटकर नीचे गिर पड़ी। दुर्भाग्य से तार ठीक उसी जगह गिरा, जहां दोनों भाई काम कर रहे थे। दोनों युवक तेज करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर उन्हें खेत से बाहर निकाला और अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया था।

मृतकों की पहचान अर्जुन साहू (22 वर्ष) और विजय साहू (18 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों भाई आमगांव के स्थायी निवासी थे और खेती-किसानी का कार्य करते थे। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बिजली खंभों और तारों की नियमित जांच करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

घटना की सूचना मिलते ही लोहारा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विद्युत विभाग की टीम ने भी तत्काल मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त तार को हटाया और जांच शुरू की। अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में माना कि हादसा सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण हुआ है।

स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवार को वित्तीय सहायता और मुआवजे की घोषणा की है। इस दर्दनाक घटना ने ग्रामीणों में बिजली सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बिजली विभाग नियमित निरीक्षण करता, तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment