रायगढ़। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ढाबे से अवैध डीजल की बिक्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से करीब 2 लाख 33 हजार रुपये मूल्य का 2,590 लीटर डीजल जब्त किया है। इस मामले में ढाबा संचालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम को कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लाखा स्थित यादव ढाबा में अवैध रूप से डीजल का भंडारण कर उसकी बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छापा मारा।
ढाबे के काउंटर पर हलधर यादव (60 वर्ष) और कृष्णा यादव (29 वर्ष) मौजूद थे। पूछताछ के दौरान दोनों संदिग्ध नजर आए। जब पुलिस ने तलाशी ली तो ढाबे के पीछे बने कमरे से 11 से 12 डिब्बों में भरा डीजल बरामद हुआ।
आरोपियों से जब डीजल के स्रोत और दस्तावेजों के बारे में पूछा गया, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने 2590 लीटर डीजल जब्त कर लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 3-ESS, 7-ESS, 287-BNS और 3(5)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह डीजल कहां से लाया गया था और इसके पीछे कोई बड़ी सप्लाई चेन तो नहीं जुड़ी है।

Author: Deepak Mittal
