मीना बाजार में जुआ खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 70% कमीशन पर चल रहा था अवैध खेल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भटगांव पुलिस की त्वरित कार्रवाई — मौके से नगदी, स्ट्राईकर और पान पत्ती जप्त, जुआ एक्ट के तहत दोनों आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई

सूरजपुर। डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर के निर्देशन में जिले की पुलिस अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में भटगांव थाना पुलिस ने मीना बाजार परिसर में चल रहे जुआ खेल का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से नगदी रकम, स्ट्राईकर और अन्य सामान जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 3 अक्टूबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि मीना बाजार परिसर के अंदर एक व्यक्ति तीन स्ट्राईकर से चिन्ह बनाकर लोगों से रुपए का दांव लगवाकर जुआ खेला रहा है। सूचना पर थाना भटगांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कार्रवाई की।

पुलिस ने वहां अरविंद कनौजिया पिता गोपाल प्रसाद कनौजिया (25 वर्ष), निवासी महगांव खुर्द, थाना राजेंद्रग्राम, जिला अनूपपुर (म.प्र.) को रंगेहाथ पकड़ लिया। वह तीन स्ट्राईकर से चिन्ह बनाकर लोगों को डबल रकम का लालच देकर जुआ खिलाते हुए पाया गया। पुलिस को देखकर अन्य जुआरी मौके से फरार हो गए।

मौके से पुलिस ने 900 रुपए नगदतीन स्ट्राईकरदो नग पान पत्ती, और काला रंग का कपड़ा जप्त किया। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4 और 6 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह मीना बाजार संचालक लखन पटेल पिता वेंकट पटेल (65 वर्ष), निवासी जवाहरपारा, जिला बालोद को प्रत्येक खेल के बाद 70 प्रतिशत राशि कमीशन के रूप में देता था, जबकि शेष 30 प्रतिशत वह खुद रखता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मीना बाजार संचालक की जानकारी में ही परिसर के अंदर जुआ खेला जा रहा था।

इस पर पुलिस ने लखन पटेल को भी गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4(क) और 6(क) के तहत कार्रवाई की। दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि जिले में ऐसे अवैध कार्यों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment