दल्लीराजहरा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई, बालाघाट से पकड़े गए आरोपी
दल्लीराजहरा पुलिस ने 84 लाख रुपये की ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने “लेट्स ट्रेवल्स फ्री” नामक एजेंसी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की थी।
आरोपी:
1. नागेश कुमार धारा (52 वर्ष) – निवासी कुडलू रामदास नगर, कासरगोड, केरल
2. आरती (52 वर्ष) – निवासी कुडलू रामदास नगर, कासरगोड, केरल
अपराध का तरीका:
आरोपियों ने लेट्स ट्रेवल्स फ्री नाम की फर्जी एजेंसी के नाम पर लोगों से पैसे वसूले।
शिकायतकर्ता रंजीत सिंह पन्नू से फोन पे, आरटीजीएस और चेक के माध्यम से अलग-अलग किस्तों में 84,30,000 रुपये अपने खातों में ट्रांसफर कराए।
पैसे लेने के बाद न एजेंसी दी और न ही रकम लौटाई।
गिरफ्तारी:
आरोपियों को बैहर, बालाघाट (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार किया गया।
दल्लीराजहरा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उनकी लोकेशन ट्रेस कर दबिश दी।
बरामद सामग्री:
डेल कंपनी का लैपटॉप
दो टचस्क्रीन मोबाइल
बैंक खाते में जमा 1 लाख रुपये, जिसे फ्रीज कर दिया गया है।
कानूनी कार्रवाई:
थाना दल्लीराजहरा में अपराध क्रमांक 158/24 के तहत धारा 420, 34 भादवि में मामला दर्ज।
08 मार्च 2025 को दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया।
10 मार्च 2025 को न्यायिक रिमांड पर जिला जेल बालोद भेजा गया।
पुलिस टीम की भूमिका:
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, मोनिका ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. चित्रा वर्मा, थाना प्रभारी सुनील तिर्की, साइबर सेल प्रभारी जोगेंद्र साहू और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।
