ताजा खबर
देवांगन समाज अध्यक्ष एवं पार्षदों ने बुनकर समिति से भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने की रखी मांग छत्तीसगढ़ रत्न स्वर्गीय केदार सिंह परिहार को स्टार्स ऑफ टुमारो ने हरियर मुंगेली अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कर दी श्रद्धांजलि सांसद खेल महोत्सव: सन्डे ऑन साइकिल रैली एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन दीदी के गोठ कार्यक्रम: सफल बिहान महिलाओं की प्रेरक कहानियों का रेडियो पर प्रसारण लैलूंगा में PHE विभाग की खुली लूट – मजदूरों से 9 दिन खटवाकर ठेकेदार फरार, इंजीनियर फोन तक उठाने को तैयार नहीं…! कुत्ते की दुर्घटना को लेकर दो पक्षों में विवाद,पुलिस एवं प्रशासन की सक्रियता से सुलझा मामला

TVS Apache RTR 160 4V भारत में 1.40 लाख रुपये में लॉन्च हुआ

TVS Apache RTR 160 4V भारत में 1.40 लाख रुपये में लॉन्च हुआ
Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

TVS Apache RTR 160 4V भारत में 1.40 लाख रुपये में लॉन्च हुआ

TVS Apache RTR 160 4V भारत में उपलब्ध है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए है। Granite Grey, Matte Black और Pearl White रंगों में यह बाइक उपलब्ध है। रेस इंस्पायर्ड ग्राफिक् स, गोल्डन फिनिश यूएसडी फॉर्क्स और रेड अलॉय और हिल्स भी इसमें शामिल हैं।

इंजन

  इस बाइक में 159.7 सीसी की क्षमता का ऑयल कूल्‍ड फ्यूल इंजेक्‍टिड 4 वॉल्‍व इंजन दिया गया है, जो 17.55 पीएस की पावर और 14.73 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

फीचर्स

  TVS Apache RTR 160 4V में 37 एमएम का यूएसडी फॉर्क दिया गया है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स स्‍पोर्ट, अर्बन और रेन दिए गए हैं। बाइक में TVS SmartXonnect तकनीक दी गई है। इस तकनीक के साथ ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, वॉयस असिस्‍ट की सुविधा मिलती है। TVS की इस बाइक में जीटीटी तकनीक भी दी गई है, जिससे ट्रैफिक में आसानी होती है और एडजस्‍टेबल क्‍लच और लीवर से ज्‍यादा सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आरएलपी, एलईडी हेडलाइट और टेल लैंप के साथ Bullpup exhaust दिया गया है।

  टीवीएस मोटर्स की ओर से प्रीमियम बिजनेस हेड विमल सुंबले ने कहा कि हमें मोटरसाइकिलों में इंजीनियरिंग और इनोवेशन का मार्ग प्रशस्त करने पर गर्व है। उस प्रतिबद्धता के साथ हम अत्याधुनिक सुविधाओं और उन्नत तकनीक के साथ टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी के अपग्रेड की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं। हम प्रदर्शन, प्रौद्योगिकी और शैली को एकीकृत करके अपने ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपनी पेशकशों के सेट में लगातार विकास करके हमने भारत में प्रदर्शन मोटरसाइकिलों के लिए नए मानक स्थापित किए हैं।Redmi A4 5G Launch in India: 8499 रुपये की शुरुआती कीमत में Xiaomi का सस्ता 5G स्मार्टफोन, हैरान कर देंगे इसके फीचर्स


Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment