सूरजपुर: जरही गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक रामजनम विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना भटगांव थाना क्षेत्र की है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक चरौदा गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Author: Deepak Mittal









