7.8 लाख रुपये की सरिया लेकर फरार हुआ ट्रक चालक, कारोबारी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़। जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक ट्रक ड्राइवर 7 लाख 80 हजार रुपये की सरिया (छड़) लेकर फरार हो गया। घटना के बाद से कारोबारी परेशान है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

📌 क्या है पूरा मामला?

मोहसिन रजा (32), जो कि अजय इंगाड रोलिंग मिल, पूंजीपथरा में एचआर हेड हैं, ने शनिवार को साहू रोड लाइन ट्रांसपोर्टर के माध्यम से 15 टन सरिया ट्रक से जैजैपुर बाराद्वार के भगत राम अग्रवाल के पास भेजने की व्यवस्था की थी।

ट्रक चालक राधेश्याम साहू, निवासी बाबूपाली (ओडिशा), सरिया लोड कराने के लिए फैक्ट्री पहुंचा। उसे करीब 7.8 लाख रुपये की कीमत वाली सरिया के साथ सभी जरूरी दस्तावेज दिए गए और ट्रक रवाना किया गया।

📞 ड्राइवर ने बताया ‘भद्री चौक’, फिर हुआ गायब

रविवार को जब सरिया गंतव्य पर नहीं पहुंची, तो मोहसिन रजा ने चालक से संपर्क किया। उसने बताया कि वह भद्री चौक, खरसिया के पास है। लेकिन कुछ देर बाद जब फिर कॉल किया गया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

❓ गुमशुदगी से चोरी में बदला मामला

काफी तलाश और पूछताछ के बाद भी जब ट्रक और चालक का कोई पता नहीं चला, तो बुधवार को मोहसिन रजा ने पूंजीपथरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि BNS की धारा 316(3) के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है

👮‍♂️ पुलिस कर रही पतासाजी

पुलिस का कहना है कि आरोपी की लोकेशन ट्रैक की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी संभव है। इस मामले से ट्रांसपोर्ट और उद्योग जगत में सतर्कता बढ़ने की उम्मीद है।


निष्कर्ष:
एक बार फिर भरोसेमंद माल ढुलाई की चुनौती और ड्राइवरों की साख पर सवाल खड़े हुए हैं। यह मामला व्यापारिक क्षेत्र के लिए एक चेतावनी है कि माल भेजने से पहले ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर की पूरी जांच जरूरी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment