कोरबा :जिले में धान बिक्री का टोकन न मिलने से परेशान एक किसान ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। घटना के बाद किसान की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कीटनाशक का सेवन करने वाले किसान की पहचान कोरबी निवासी 40 वर्षीय सुमेर सिंह गोड़ के रूप में हुई है। किसान ने लगभग 3 एकड़ 75 डिसमिल जमीन में धान की खेती की थी और 68 क्विंटल से अधिक धान बिक्री के लिए लंबे समय से टोकन कटवाने का प्रयास कर रहा था।
बताया जा रहा है कि लगातार टोकन न मिलने और मोबाइल फोन नहीं होने के कारण किसान को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी मानसिक दबाव में आकर उसने आत्महत्या के इरादे से कीटनाशक का सेवन कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सांसद ज्योत्सना महंत जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचीं और किसान से मुलाकात कर उसका हालचाल जाना। उन्होंने प्रशासन से मामले की जानकारी लेकर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की बात कही है।
फिलहाल किसान का उपचार जारी है और प्रशासन द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154231