निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- छत्तीसगढ़ के सरस्वती शिक्षा संस्थान की योजनानुसार बिलासपुर विभाग के सरगांव, मारो एवं पथरिया संकुल के प्राचार्यों, प्रधानाचार्यों और आचार्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरगांव में किया गया।
इस प्रशिक्षण में नगरीय विद्यालयों से 31 तथा ग्रामीण विद्यालयों से 22 आचार्य शामिल हुए, कुल 53 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रांत प्रमुख श्री गौरीशंकर जी कटकवार ने विद्यालयों में गुणवत्ता सुधार की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके बाद सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के प्रादेशिक सचिव श्री लक्ष्मण राव जी मगर ने शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि के लिए विभिन्न विषयों पर उदाहरणों के माध्यम से व्याख्यान दिया।

उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन पर जोर देते हुए पंचपदी शिक्षण के बिंदुओं को रेखांकित किया। श्री मगर ने कहा कि कक्षा में अधिगम प्राप्ति के लिए सभी आचार्य अपने विषयों में नवाचार अपनाएं। प्रत्येक विषयाचार्य छात्रों का ग्रेडेशन करें और निर्धारित समयावधि में अधिगम सुनिश्चित करें, ताकि विद्यार्थियों के स्तर में सुधार हो तथा विद्यालयों के परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट बनें।
उन्होंने सभी से इस दिशा में निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया।इस प्रशिक्षण वर्ग में सरगांव विद्यालय के अध्यक्ष श्री बृजमोहन अग्रवाल तथा विभाग समन्वयक श्री गेंदराम राजपूत भी उपस्थित रहे। आयोजन ने स्थानीय शिक्षा स्तर को मजबूत बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल के रूप में सराहना प्राप्त की है।
Author: Deepak Mittal









