ट्रेन सेवाएं फिर हुई प्रभावित – यह गाड़ी रद्द..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

(गौतम बाल बोदरे) : बिलासपुर – रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है | इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत भाटापारा–हथबंध सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग हेतु रिलीविंग गर्डर की लांचिंग की जाएगी ।

इस कार्य के लिए दिनांक 26, 27 एवं 29 सितंबर को ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लिया जाएगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही सड़क मार्ग के उपयोकर्ताओं को सुविधा के साथ ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी ।
    
इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

*रद्द होने वाली गाडियां:-*

1) दिनांक 26 को गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 26 एवं 29 को गाडी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 27 को गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
4) दिनांक 27 को गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
5) दिनांक 28 को गाडी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
6) दिनांक 28 को गाडी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
7) दिनांक 29 को गाडी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द रहेगी ।
8) दिनांक 29 को गाडी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु स्पेशल रद्द रहेगी ।
9) दिनांक 29 को गाडी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द रहेगी ।

*देरी से रवाना होने वाली गाडियां –*

1) दिनांक 26 सितंबर’ 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल गीतांजलि एक्सप्रेस को 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी ।
2) दिनांक 26 सितंबर’ 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22894 हावड़ा-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस को 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी ।

*गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडियां –*
1) दिनांक 29 सितंबर’ 2024 को गाड़ी संख्या 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमु स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *