महासमुंद में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत, तीसरा गंभीर घायल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

महासमुंद में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत, तीसरा गंभीर घायल

महासमुंद। जिले के सरायपाली थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ममेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान 32 वर्षीय जयराम नागवंशी और 16 वर्षीय ओमप्रकाश नागवंशी के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम लिंगूराज नागवंशी (16 वर्ष) बताया जा रहा है। तीनों युवक रायगढ़ और जशपुर जिले के रहने वाले थे और एक पारिवारिक गमी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

परसदा के पास हुआ हादसा

मंगलवार को तीनों भाई बाइक से लोहांडीगुड़ा (जगदलपुर) से रायगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान परसदा के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लिंगूराज को इलाज के लिए सरायपाली अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे रायपुर रेफर किया गया।

फरार चालक की तलाश जारी

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार चालक की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। हादसे से मृतकों के परिवार में मातम छा गया है और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment