ट्रेडिंग फ्रॉड का पर्दाफाश: 1 करोड़ की ठगी का मास्टरमाइंड श्रीनगर से गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़: पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व में रायगढ़ पुलिस ने एक बड़े साइबर ट्रेडिंग फ्रॉड गैंग का खुलासा किया। अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ट्रेडिंग ठगी में शामिल चार सदस्यों को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा दिखाकर देशभर में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर रहा था।

रायगढ़ के उद्योगकर्मी से 1.08 करोड़ की ठगी

ढिमरापुर निवासी एक उद्योगकर्मी दंपत्ति यूट्यूब पर शेयर ट्रेडिंग का विज्ञापन देखकर “यूके इंडिया चैनल” से जुड़ा बताने वाले कॉलर से संपर्क में आया। 20 मई 2025 से 30 अगस्त 2025 के बीच दंपत्ति ने 1,08,44,025 रुपये विभिन्न खातों में जमा किए। जुलाई में एकमुश्त 32 लाख रुपये जमा करने पर ऐप में उनकी राशि 42 करोड़ रुपये दिखाई गई। जब पैसे निकालने कहा गया तो 5 लाख रुपये ब्रोकरेज शुल्क मांगा गया, जिसे जमा करने के बाद कॉलर का संपर्क टूट गया।

7 सितंबर को पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली रायगढ़ में अपराध क्रमांक 460/2025 दर्ज किया गया।

देशभर से 200 से अधिक शिकायतें

पुलिस जांच में पता चला कि गिरोह के खिलाफ देश के कई राज्यों से लगभग 200 शिकायतें दर्ज हैं और 10 करोड़ से अधिक का अवैध लेनदेन हुआ है।

श्रीनगर में छापेमारी और मुख्य आरोपी गिरफ्तार

एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले की निगरानी करते हुए सीएसपी मयंक मिश्रा और साइबर सेल डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में जांच आगे बढ़ाई। पीड़ित की राशि में से 32.50 लाख रुपये श्रीनगर निवासी यासीर शॉफी चारलू के खाते में पाए गए। रायगढ़ पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से यासीर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने मेहराज असाई को रकम ट्रांसफर करने और कैश देने की बात स्वीकार की। इसके बाद मेहराज असाई, उसका बेटा अर्शलान और साकीब फारूखदार को भी गिरफ्तार किया गया।

दर्ज धाराएँ

गिरोह के अंतरराज्यीय संगठित साइबर फ्रॉड की पुष्टि होने पर प्रकरण में धारा 111, 3(5) बीएनएस एवं 66(D) आईटी एक्ट जोड़ा गया। आरोपियों से चार मोबाइल फोन भी जप्त किए गए हैं।

राशि रिकवरी प्रक्रिया

जांच में यह प्रमाणित हुआ कि पीड़ित के पूरे 1.08 करोड़ रुपये गिरोह के खातों में गए थे। पुलिस अब राशि वापस दिलाने की प्रक्रिया में जुटी है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. यासीर शॉफी चारलू, 23 वर्ष, श्रीनगर

  2. साकीब फारूखदार, 24 वर्ष, श्रीनगर

  3. मेहराजउद्दीन असाई, 57 वर्ष, श्रीनगर

  4. अर्शलन अफॉक, 21 वर्ष, श्रीनगर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment