“चिल्लर संकट से व्यापारी परेशान: व्यापार हित में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उठाई मांग, बैंक करें शीघ्र समाधान”

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

दल्लीराजहरा।छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई दल्लीराजहरा के अध्यक्ष अमित कुकरेजा ने दल्लीराजहरा शहर सहित क्षेत्र में चिल्लर सिक्कों की हो रही किल्लत को व्यापारियों और आम नागरिकों की बड़ी समस्या बताया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दल्लीराजहरा शहर में व्यापारियों एवं नागरिकों को ₹5, ₹10, ₹2 व ₹1 के चिल्लर सिक्कों की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण न केवल व्यापार प्रभावित हो रहा है, बल्कि फुटकर उपभोक्ताओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

चिल्लर की कमी के चलते कई दुकानदार ग्राहकों को खुले पैसे नहीं लौटा पा रहे हैं, जिससे रोजमर्रा की खरीददारी में असुविधा बढ़ रही है। वहीं यात्रीगणों को सार्वजनिक परिवहन में टिकट लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस गंभीर समस्या के स्थायी समाधान हेतु चेंबर अध्यक्ष अमित कुकरेजा ने स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा जैसी प्रमुख बैंकों से संपर्क कर मांग की है कि नगरीय क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में चिल्लर सिक्के उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने बैंक प्रबंधन से अपील की है कि विशेष व्यवस्था कर व्यापारियों एवं ग्राहकों को राहत दी जाए।

इस दौरान चेंबर के पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे जिनमें मंत्री क्रांति जैन, प्रमुख सदस्य राज कुमार सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित तिवारी, महासचिव भूपेंद्र ईश्वरलाल, कोषाध्यक्ष क्रांति जैन, राजेश पटेल, शेखर गुप्ता, नवदीप गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *