दिल्ली/रायपुर। पर्यटन क्षेत्र में सेवा प्रदाताओं की दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा संचालित क्षमता निर्माण योजना (CBSP) के तहत छत्तीसगढ़ में अब तक 770 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। पूरे देश में यह संख्या 5.54 लाख से अधिक हो चुकी है। यह जानकारी केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को लोकसभा में दी।
यह उत्तर रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में दिया गया, जिसमें उन्होंने सीबीएसपी योजना के तहत प्रशिक्षण, जिलावार आंकड़े और वित्तीय प्रावधानों की जानकारी मांगी थी।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय द्वारा सरकारी और सूचीबद्ध निजी संस्थाओं के माध्यम से अल्पकालिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। इसमें हुनर से रोजगार, उद्यमिता विकास, पर्यटन जागरूकता और कौशल प्रमाणन जैसे मॉड्यूल शामिल हैं।
मंत्री शेखावत ने बताया कि वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक इस योजना के लिए कुल ₹106.26 करोड़ स्वीकृत और जारी किए गए हैं। वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ सहित देशभर में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 153 सरकारी और निजी एजेंसियों का चयन किया गया है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में से अब तक 59,210 युवाओं को प्लेसमेंट मिल चुका है, जबकि कई युवाओं ने स्वरोजगार और डिप्लोमा/डिग्री जैसे उच्च शिक्षा के विकल्प भी चुने हैं। यह योजना ग्रामीण और विविध सामाजिक पृष्ठभूमि के युवाओं को पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में दक्ष बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

Author: Deepak Mittal
