टमाटर 110, मटर 200 रुपये किलो तक पहुंचा, अभी और बढ़ेंंगे दाम, महंगी सब्जियों के पीछे ये है बड़ा कारण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

ई दिल्ली: चंडीगढ़ की सेक्टर 26 स्थित सब्ज़ी मंडी में इन दिनों सब्ज़ियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। खासकर पहाड़ी इलाकों से आने वाली हरी सब्ज़ियों के दामों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है।

इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है लगातार हो रही भारी बारिश, जिसकी वजह से सप्लाई बाधित हो गई है और मांग ज़्यादा होने से दाम बेकाबू हो गए हैं। मंडी में क्या हाल है? जब हमारी टीम ने सेक्टर 26 की मंडी का दौरा किया, तो वहां दुकानदारों और ग्राहकों ने बताया कि माल कम आ रहा है और ग्राहक ज़्यादा हैं, इसलिए कीमतें बढ़ गई हैं। व्यापारी बता रहे हैं कि बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों की सड़कें खराब हो चुकी हैं, जिससे समय पर माल पहुंच नहीं पा रहा।

जानिए आज के ताज़ा रेट (प्रति किलो):

सब्ज़ी कीमत (₹)
टमाटर ₹100 – ₹110
मटर ₹180 – ₹200
शिमला मिर्च ₹100 – ₹120
हरी मिर्च ₹60 – ₹70
अदरक ₹80 – ₹90
लहसुन ₹80 – ₹90
टिंडा ₹120 – ₹130
बैंगन ₹30 – ₹40
खीरा ₹25 – ₹30
फली (बीन्स) ₹100 – ₹110
करेला ₹50 – ₹60
घीया (लोकी) ₹30 – ₹40
कद्दू ₹20 – ₹30

क्या है आगे की संभावना? स्थानीय विक्रेताओं का कहना है कि अगर बारिश ऐसे ही जारी रही तो आने वाले दिनों में दाम और भी बढ़ सकते हैं। टमाटर और मटर की कीमतें पहले ही सामान्य से दो से तीन गुना ऊपर चल रही हैं, और अन्य सब्ज़ियां भी जल्द ही महंगी हो सकती हैं। क्या कह रहे हैं ग्राहक? मंडी में खरीदारी करने आए कई लोगों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि ‘रोज़मर्रा की सब्ज़ियां अब लक्ज़री बन गई हैं।’ कुछ लोगों ने तो खरीदारी कम करने की बात कही, वहीं कुछ ने विकल्प के तौर पर फ्रोजन या सुखी सब्ज़ियों की तरफ रुख किया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment