रायपुर: आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में एक बार फिर जनता की आवाज सीधे सत्ता के गलियारों तक पहुंचेगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जनदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर से आए नागरिकों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं खुद सुनेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और खास बात यह है कि 13 नवंबर 2025 के बाद यह पहला जनदर्शन है, जिससे लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
सीएम के सामने सीधे रख सकेंगे फरियाद
जनदर्शन के दौरान आम नागरिक अपनी व्यक्तिगत और सामूहिक शिकायतें सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकेंगे। बताया जा रहा है कि कई मामलों में मुख्यमंत्री मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे, ताकि पीड़ितों को लंबा इंतजार न करना पड़े।
हर आवेदन पर रहेगी डिजिटल नजर
इस बार जनदर्शन को और प्रभावी बनाने के लिए कंप्यूटरीकृत प्रणाली अपनाई गई है। जनदर्शन में मिलने वाले सभी आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए जाएंगे, जिससे उनकी निगरानी, फॉलोअप और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जा सके। सरकार का दावा है कि इससे शिकायतें फाइलों में दबने के बजाय समाधान तक पहुंचेंगी।
अधिकारियों को सख्त संदेश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहले ही साफ कर चुके हैं कि
“जनदर्शन सिर्फ शिकायतें लेने का मंच नहीं, बल्कि लोगों को त्वरित और संवेदनशील समाधान देने का माध्यम है।”
उन्होंने अधिकारियों को चेताया है कि जनदर्शन में आए हर आवेदन को गंभीरता से लिया जाए और ढिलाई किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद
सरकार का मानना है कि ऐसे कार्यक्रम प्रशासन और जनता के बीच भरोसे की कड़ी मजबूत करते हैं और शासन को ज़्यादा जवाबदेह बनाते हैं। ऐसे में आज का जनदर्शन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों और सरकार की जिम्मेदारी की अग्निपरीक्षा माना जा रहा है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141821
Total views : 8154230