कलेक्टर की  अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक,झोलाछाप डॉक्टरों पर होगी सख्त कार्रवाई..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

    
(विनय सिंह ) : बेमेतरा, कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के पत्रों के निराकरण की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की।

कलेक्टर ने बैठक के दौरान रैंडमली तीन हितग्राहियों – दुकलहा कुर्रे,  मनीराम साहू, और रेशमी पाठक – से फोन पर संपर्क कर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जानी। साथ ही उन्होंने प्रकरणों के निराकरण की स्थिति से  वाक़िफ़ हुए।

हितग्राही  श्री दुकलहा कुर्रे ने बताया कि उन्हें  अपने  निजी पेड़ काटने की अनुमति मिल गयी ।उन्होंने विधिवत पेड़ भी कट गये है। वही  रेशमी पाठक के बेटे का जन्म प्रमाण पत्र मिल जाएगा।
 
बैठक में, कलेक्टर शर्मा ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने और स्वास्थ्य केंद्रों में समय पर उपस्थित नहीं होने वाले तथा अन्य अनैतिक गतिविधियों में लिप्त कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने के लिए कहा।

उन्होंने बैठक में अनुपस्थित और देर से आने वाले अधिकारियों को कारण  बताओं नोटिस जारी किया । उन्होंने सभी अधिकारियों को बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये।

उन्होंने ज़िला नागरिक आपूर्ति निगम और संबंधित अधिकारियों को चावल जमा नहीं करने वाले राइस मिलर्स पर सख़्त कार्रवाई करने कहा।इसके अलावा ज़िले के सभी एसडीएम को सरकारी ज़मीन अतिक्रमण और सरकारी ज़मीन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।उन्होंने शिक्षा अधिकारी को कक्षा छठवीं के पत्र बच्चों को  जवाहर ने  नवोदय विद्यालय में  प्रवेश कराने कहा।

इसके अलावा, कलेक्टर शर्मा ने मुख्यमंत्री के झालम में प्रस्तावित गौ-अभयारण्य कार्यक्रम के लिए नामित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी में कोई कसर न छोड़ने के लिए कहा.

जिससे मुख्यमंत्री का दौरा सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत  टेकचन्द्र अग्रवाल,अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, सहित  संयुक्त कलेक्टर,ज़िले के एसडीएम व विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में  कलेक्टर ने सभी विभागों के ज़िला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करें और जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

December 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

Leave a Comment