रायगढ़।
नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत रायगढ़ जिले में एक उत्सव जैसा माहौल लेकर आई, जब छत्तीसगढ़ के मंत्री ओपी चौधरी ने नटवर स्कूल में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में बच्चों के साथ भागीदारी की। उन्होंने बच्चों को तिलक लगाकर, स्कूल ड्रेस, पाठ्यपुस्तकें और मिठाइयाँ देकर नए सत्र का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
बच्चों में दिखा खास उत्साह
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर नवशिक्षा यात्रा की खुशी और आशा की चमक साफ देखी जा सकती थी।
मंत्री चौधरी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा:
“आप सभी की यह नई शुरुआत भविष्य के उजाले की ओर पहला कदम है। यह प्रवेश उत्सव केवल स्कूल का आरंभ नहीं, बल्कि सपनों की उड़ान है।”
उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
निष्कर्ष:
शिक्षा के इस पावन पर्व में बच्चों के साथ मिलकर मंत्री ओपी चौधरी ने यह संदेश दिया कि शासन न केवल स्कूल खोल रहा है, बल्कि संवेदनाएं, संसाधन और संकल्प भी बच्चों तक पहुँचा रहा है। यह उत्सव आने वाले कल को शिक्षित, सशक्त और समर्पित बनाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।

Author: Deepak Mittal
